Uncategorized

तेज हवा से विधानसभा के गुंबद की चादर उड़ी, एक हिस्सा खुल गया

 

गाधीनगर । गुजरात में दो दिन से तेज हवा के साथ बेमौसमी बारिश ने कहर बरपा रखा है। रविवार के बाद सोमवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश हुई। तेज हवा से राज्य की विधानसभा के गुंबद को नुकसान हुआ है। हांलाकि इस घटना में कोई जानहानि या किसी को चोट नहीं आई। दरअसल विधानसभा के गुंबद पर लगी चादर तेज हवा के चलते अपने स्थान से हट गई। जिसकी वजह से गुंबद का एक हिस्सा खुल गया। पिछले दो दिनों से चल रही तेज हवा के कारण राज्य में कई जगह पेड़ और होर्डिंग इत्यादि धराशायी हो गए हैं। गांधीनगर के सचिवालय परिसर में भी तेज हवा को बर्दाश्त नहीं कर पाए और जड़ समेत उखड़ गए। इससे समझा जा सकता है कि हवा की रफ्तार कितनी होगी। रविवार के बाद सोमवार को भी राज्य में तेज हवा और बारिश के बीच कई पेड़ गिर गए।

Related Articles