Uncategorized
घर में सगाई कार्यक्रम के दौरान नौकरानी ने चुरा लिये थे 6 लाख के जेवरात 0
भोपाल । रातीबड़ थाना पुलिस ने बीते दिनों सूरज नगर में हुई लाखो के जेवरात की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपिया ने परिवार में सगाई कार्यक्रम के दिन मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया था।
थाना प्रभारी इंचार्ज रातीवड राघवेन्द्र सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी लवलेश बडगैया पिता प्रदीप बडगैया निवासी सूरज नगर सेवनियाँ गोड ने अपनी शिकायत में बताया था की 28 फरवरी को उसके घर पर बहन की सगाई का कार्यक्रम था। इसके लिए घर में सोने के जेवरात रखे हुए थे। इसी बीच अज्ञात आरोपी ने मौका पाकर सोने के छह कंगन, एक जोड़ी टाप्स, सोने की चेन सहित करीब छह लाख कीमत के जेवरात चोरी कर लिये है। मामला दर्ज कर पुलिस ने संदेह के आधार पर लवलेश के घर में काम करने वाली नौकरानी रानी शर्मा से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन सख्ती से पुछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया की विनायक परिसर, सिकंदराबाद रोड निवासी आरोपिया रानी पत्नी प्रदीप शर्मा (38) लोगो घरो में जाकर कुछ दिनों तक काम करके उनका विश्वास हासिल कर लेती और इसी दौरान घर में रखे सोने-चाँदी के जेवरो की रैकी करते हुए मौका पाकर मालिक की नजरो से बचते हुए चोरी कर लेती थी। पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।