Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चले लात घूंसे, हुई मारपीट, मची भगदढ़

महिला सरपंच के पति ने अपने साथियों सहित कर दी रोजगार सहायक की मारपीट

– बंदूक से फायर तक किए जाने के आरोप, रोजगार सहायकों ने दिया ज्ञापन
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के मेघोना बड़ा पंचायत में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यहां लात घूंसे चल गए। इतना ही नहीं यहां पर महिला सरपंच के देवर पर बंदूक चलाने तक के आरोप लगे हैं। केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जब यात्रा मेघोना बड़ा पंचायत में पहुंची तो यहां पर रोजगार सहायक के साथ सरपंच पति और उनके भतीजे द्वारा मिलकर मारपीट कर दी गई। इस मारपीट में बंदूक से फायर किए जाने तक की आरोप भी लगाए गए हैं। इस मारपीट के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा में भगदड़ मच गई। विकसित भारत यात्रा जब इस गांव में पहुंची थी तो उस दौरान वहां पर जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव और जनपद पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीणभी मौजूद रहे जिनके सामने यहां पर यह हुडदंग व मारपीट हुई। इस घटनाक्रम के बाद बुधवार को रोजगार सहायक और उनके साथी दूसरे रोजगार सहायकों ने शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आकर एक ज्ञापन दिया है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। रोजगार सहायक रामकुमार यादव ने बताया कि उनके साथ सरपंच पति और भतीजों मिलकर ने जमकर मारपीट की। रोजगार सहायक ने यात्रा से भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

Related Articles