Uncategorized

उचित मूल्य दुकानों की पीओएस मशीन से भी हो सकेगा बहिनों के ई-केवाइसी

भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी उचित मूल्य की दुकान पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए ईकेवाईसी कराया जाना सुनिश्चित करें।

     कलेक्टर ने बताया कि संभावित पात्र महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए ईकेवाईसी पूर्ण करने के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ईकेवाईसी की कार्रवाई एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्रों एवं उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई, पीओएस मशीन के माध्यम से e-kyc कराया जाना है।
       कलेक्टर श्री लवानिया ने खाद्य अधिकारी को निर्देश जारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को आर्थिक रुप से स्वावलंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार एवं परिवार में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 प्रारंभ की गई है।
      अब मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर पीओएस मशीन के माध्यम से भी महिलाओं का ईकेवाईसी करवाया जाएगा।

Related Articles