Uncategorized

ई-रिक्शा चालक, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक ने की थी महिला से लूट

क्राइम ब्रांच टीम ने 12 घंटो में ही दबोचा

भोपाल । भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने थाना पुलिस टीम ने रातीबढ़ थाना इलाके में पति और चार महीने के पोते के साथ जा रही विवाहिता के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले बाइक सवार तीन बदमाशो को 12 घंटो के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाल विहार कॉलोनी नीलबड़ में रहने वाली 56 वर्षीय शांति विष्ट पति ठाकुर सिंह विष्ट घरेलू महिला हैं। शाम करीब साढ़े पॉच बजे अपने वह चार महीने के पोते और पति के साथ पैदल मोहल्ले में स्थित किराना दुकान पर सामान लेने जा रही थी। उनका पोता उनकी गोद में था। जैसै ही वह मोहल्ले में स्थित शासकीय स्कूल के पीछे मेन रोड पर पहुंची तभी एक काले रंग की बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारते हुए मंगलसूत्र छीन लिया। उन्होनें संभलते हुए मदद के लिये शोर मचाया लेकिन जब तक आसपास के लोग आये तब तक बदमाश तेज स्पीड से बाइक दौड़ाकर भाग गये। बाद थाने पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियो की तलाश शुरु की। पुलिस ने हाथ लगे फुटेज के आधार पर उनकी पहचान जुटाने के प्रयास किये इस दौराने मुखबिर से सुराग मिला की फुटेज में नजर आ रहा एक आरोपी फुरकान पिता अनीस (23) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग है। इसके बाद टीम ने घेंराबंदी कर फुरकान को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर फुरकान ने खुलासा की लूट की वारदात को उसने अपने दो साथियो के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें यासीन पिता बबलू उर्फ काजीन (18) निवासी कमल नगर करोंद और तीसरा साथी नाबालिग है। उसकी निशानदेही पर टीम ने दोनो आरोपियो को भी पकड़ लिया। आरोपियो के पास से लूटा गया मंगलसूत्र सहित घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक जप्त की गई है। अधिकारियो ने बताया की घटना का मुख्य आरोपी फुरकान बैटरी आटो चलाता है, और वो ऐशबाग इलाके का लिस्टेट गुंडा है, उसके खिलाफ शहर के कई थानो में करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। वहीं आरोपी यासीन ऑटो मैकैनिक है, और नाबालिग इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। पुलिस आरोपियो से आगे की पूछताछ कर रही है।

Related Articles