Uncategorized
शराब कांड में पूछताछ करने केजरीवाल को ईडी ने फिर दिया चौथा समन
अबतक तीन समन हो चुके जारी, एक बार भी नहीं हुए हाजिर
नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब कांड में पूछताछ के लिए चौथा समन जारी किया है। गौरतलब है कि अबतक उन्हें तीन समन जारी किए जा चुके हैं, लेकिन वह एक बार भी हाजिर नहीं हुए हैं, ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि अभी जो समन भेजा है इसमें 18 जनवरी को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। अरविंद केजरीवाल को मिला यह चौथा समन है, इससे पहले अरविंद केजरीवाल को तीन समन जारी किए जा चुके हैं और वह एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन 3 जनवरी के लिए भेजा गया था। मगर केजरीवाल ने उस पर ध्यान नहीं दिया था। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय, ईडी दिल्ली के सीएम केजरीवाल से दिल्ली शराब घोटाला केस के मामले में पूछताछ करना चाहता है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अब तक मिल चुके तीनों समन को नजरअंदाज किया है और आरोप लगाया है कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी है।
पिछले दिनों भी ईडी की ओर जारी समन पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उसके सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और यह भी कहा था कि एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है और ईडी की यह ‘जिद’ ‘जज, जूरी और जल्लाद’ की भूमिका निभाने के समान है। अरविंद केजरीवाल को इससे पहले समन जारी कर पिछले साल दो नवंबर और 21 दिसंबर और इस साल तीन जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। अरविंद केजरीवाल को इससे पहले समन जारी कर पिछले साल दो नवंबर और 21 दिसंबर और इस साल तीन जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। पहले समन में तो अरविंद केजरीवाल चुनावी सभा के लिए चले गए थे और दूसरे के दौरान विपश्यना के लिए गए थे।
दिल्ली शराब घोटाले की बता करें तो यह घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके तुरंत बाद 2022 में आप सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। अब केजरीवाल पर भी ईडी शिकंजा कसने की कोशिश में हैं।