Uncategorized
फरार टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ तेज हुई ईडी की जांच
शुक्रवार को बंगाल में 6 जगहों पर छापेमारी
कोलकाता । प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। पीडीएस घोटाला मामले में फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में छापेमारी मारी गई है। ईडी की टीम करीब 6 जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा शाहजहां को नया समन जारी किया गया था। उन्हें 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ईडी ने जमीन हड़पने के आरोप में टीएमसी नेता शाहजहां के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का नया मामला दर्ज किया है। एक नई ईसीआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि शाहजहां के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीनें कब्जाने का आरोपी है। वह फिलहाल फरार चल रहा है। हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले में तीखी टिप्पणी की थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि दबंग शाहजहां शेख इस तरह फरार नहीं हो सकता। ममता सरकार उसका समर्थन नहीं कर सकती है। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है।