Uncategorized

भू माफिया और 110 करोड़ के बैंक लोन घोटाले के आरोपी के घर ईडी का छापा

इन्दौर । चर्चित भूमाफिया और 110 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में आरोपी रितेश अजमेरा उर्फ चम्पू और उसके भाई नीलेश अजमेरा के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने छापामार कार्रवाई की। पालीवाल नगर स्थित चंपू अजमेरा के घर पर ईडी की टीम जिसमें ईडी अधिकारियों के साथ बैंक के करीब छह अधिकारी भी शामिल थे पहुंची। टीम ने घर का दरवाजा बंद कर पूरे घर की सर्चिंग की और सैटेलाइट जमीन से जुड़े मामले के सभी दस्तावेज निकाले। इसमें बैंक लोन, जमीन के कागज के साथ ही कंपनी से जुड़े दस्तावेज थे। उन्होंने इसी मामले में चंपू अजमेरा और उसकी पत्नी योगिता अजमेरा के बयान भी लिए। चंपू की पत्नी योगिता भी इस कॉलोनी में डायरेक्टर रही थी ईडी द्वारा उनसे जमीन की जानकारी, कितना किससे लोन लिया, किस तरह लोन का उपयोग किया, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में केस की क्या स्थिति है? प्लाट किस तरह से बेचे। आदि कई सवाल पूछे गए। बता दें कि सैटेलाइट कॉलोनी एवलांच कंपनी जो साल 2008 में नितेश चुघ व मोहन चुघ ने बनाई लांच की गई थी । इसके बाद दोनों चुघ हट गए और कैलाश गर्ग व सुरेश गर्ग आ गए। बाद में प्रेमलता गर्ग और भगवानदास होटलानी डायरेक्टर बने । गर्ग ने यूको बैंक, पीएनबी से 110 करोड़ का लोन लिया कंपनी ने 10 अप्रैल 2008 को प्रस्ताव पास कर चंपू को डेवलपर्स बनाते हुए सौदे करने की पॉवर ऑफ एटार्नी दे दी । वहीं नारायण एंड अंबिका साल्वेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बनी, जिसमें कॉलोनी के डेवलपमेंट का काम लिया। इस कंपनी में चंपू और योगिता दोनों डायेरक्टर बने। ईडी अब पूर्व डायरेक्टर्स से भी पूछताछ कर सकती हैं।

Related Articles