Uncategorized

जाट समाज द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन

भोपाल । जाट समाज भोपाल द्वारा उपराष्ट्रपति का अपमान करने पर आज राहुल गांधी का पुतला दहन बोर्ड ऑफिस चौराहे पर किया गया। जाट समाज भोपाल के सचिव संतोष जाट ने बताया कि पुतला दहन में जाट समाज की प्रमुख और भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, तेजा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा, जाट समाज भोपाल के अध्यक्ष हरिकिशन डागर, पूर्व अध्यक्ष संतोष ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष भोपाल मोहन जाट, होडिल सिंह, मोहनलाल गोदारा, विजय ढाका, लखन राणा ग्वालियर, उमा पड़ोडे राजा जाट लालघाटी, तुषार जाट, धर्मेंद्र तोगड़े, प्रताप जाट, करतार सिंह मलिक, मीरा ढाका, अयोध्या गोदारा नसरुल्लागंज से खेरवाजी मोहनलाल गोदारा शिवनारायण पटेल सहित समाज के सभी प्रमुख उपस्थित रहे।

Related Articles