Uncategorized
एका मोबिलिटी ने भारत में एक अग्रणी वैश्विक ओईएम बनाने के लिए मित्सुई और वीडीएल ग्रोएप से हाथ मिलाया
एका, मित्सुई और वीडीएल ग्रोएप ने एक ऐसी दीर्घकालीन रणनीतिक साझेदारी की है, जिसमें संयुक्त निवेश, इक्विटी एवं तकनीकी सहभागिता शामिल रहेगी।
• कई चरणों में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (~ 850 करोड़ रुपये) से ज्यादा का संयुक्त निवेश करके, यह सहभागिता भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के वैश्विक विनिर्माण एवं सोर्सिंग केंद्र के रूप में स्थापित करेगी
भारत, जापान और नीदरलैंड्स । भारत स्थित एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन एवं तकनीकी कंपनी एका मोबिलिटी, मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड (जापान) और वीडीएल ग्रोएप (नीदरलैंड) के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए रोमांचित है। यह रणनीतिक सहभागिता भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बन गई है, जो भारत को टिकाऊ परिवहन का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में ले जाएगी। यह गठबंधन इस क्षेत्र में, सबसे अत्याधुनिक वैश्विक मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को स्थापित करने जा रहा है।
यह भारत के नए मोबिलिटी सेगमेंट में हुई सबसे बड़ी और सबसे अहम साझेदारियों में गिनी जा रही है, जो वैश्विक स्तर पर मोबिलिटी के अभिनव इलेक्ट्रिक समाधान विकसित करने तथा उन्हें तेजी से अपनाने के लिए एशिया व यूरोप के तीन दिग्गज ऑटोमोटिव संगठनों की ताकत और हुनरमंदी को एक साथ पेश करती है। इस सहभागिता के तहत, अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों और व्यापक ईवी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए मशहूर एका मोबिलिटी को, औद्योगिक नवाचार, तकनीकी सहायता एवं इक्विटी में योगदान का समृद्ध इतिहास रखने वाली वैश्विक व्यापार और निवेश कंपनी मित्सुई से पर्याप्त और युक्तिपूर्ण निवेश प्राप्त होगा। इसके साथ-साथ एका मोबिलिटी, प्रौद्योगिकी और विनिर्माण की अग्रणी डच कंपनी वीडीएल ग्रोएप से तकनीकी सहायता एवं इक्विटी पार्टनरशिप हासिल करेगी। इन तीनों संस्थाओं की संयुक्त विशेषज्ञता और मिले-जुले संसाधन, टिकाऊ परिवहन एवं उत्कृष्ट विनिर्माण के एक नए युग की नींव डालेंगे।
इस सहभागिता के मुख्य आकर्षण:
1. युक्तिसंगत निवेश: मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड एका मोबिलिटी में पर्याप्त वित्तीय निवेश करेगी, जिससे कंपनी अपने विनिर्माण कार्यों को बढ़ाने तथा अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने में सक्षम होगी। मित्सुई चुनिंदा उभरते बाजारों में निर्यात के साथ-साथ सिस्टम एवं प्रक्रिया स्थापित करने के लिए एका को सहयोग व समर्थन भी प्रदान करेगी।
2. तकनीकी नेतृत्व: इस साझेदारी के हिस्से के रूप में, वीडीएल ग्रोएप की अनुषंगी तथा यूरोप में इलेक्ट्रिक बसों एवं कोचों की अग्रणी कंपनी वीडीएल बस एंड कोच, भारतीय बाजार के लिए भारत में इलेक्ट्रिक बसों का उत्पादन करने हेतु तकनीक का हस्तांतरण करके एका मोबिलिटी की सहायता करेगी।
3. ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूत करना: यह गठबंधन भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के साथ मजबूती से पंक्तिबद्ध है, जिसका उद्देश्य स्थानीय विनिर्माण और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है।
4. टिकाऊपन: यह सहभागिता कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने के लिए, टिकाऊपन और पर्यावरण को लेकर जागरूक मोबिलिटी समाधानों के प्रति प्रतिबद्ध रहने पर जोर देती है।
एका मोबिलिटी के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. सुधीर मेहता ने सहभागिता के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “मित्सुई और वीडीएल ग्रोएप के साथ हुई यह साझेदारी, भारत को इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में उठाए गए कदम की अहमियत दिखाती है। अपने टिकाऊ, लाभदायक और कार्यकुशल परिवहन के दृष्टिकोण को साझा करने वाले ऐसे प्रतिष्ठित साझेदारों से हाथ मिलाने पर हमें गर्व है।”
मित्सुई एंड कंपनी इंडिया में मोबिलिटी बिजनेस डिवीजन के जीएम नोबुयोशी उमेज़ावा का कहना है: “एका, वीडीएल और मित्सुई की सहभागिता के जरिए, एका की उत्कृष्ट इंजीनियरिंग और स्थानीय नेटवर्क तथा वीडीएल की उन्नत तकनीकी क्षमताओं का लाभ उठाकर “मेक इन इंडिया” में योगदान करना हमारा लक्ष्य है। इससे आगे बढ़कर, हम एका के बेहतरीन उत्पादों का विदेशी बाजारों में निर्यात बढ़ाने तथा पर्यावरण-हितैषी समाज बनाने में हाथ बंटाने के लिए मित्सुई के अपने वैश्विक नेटवर्क का उपयोग करना चाहेंगे।“
वीडीएल बस एंड कोच के सीईओ रॉल्फ-जान ज़्वीप ने बताया: “एका मोबिलिटी और मित्सुई का भागीदार बन कर हमें बेहद खुशी हो रही है। हालांकि हमारे उच्च गुणवत्ता वाले विकास और विनिर्माण क्षमताओं की बुनियाद उत्तर-पश्चिमी यूरोप में खड़ी है, लेकिन हमें भारत में बहुत मौके नजर आ रहे हैं, जो जाहिर तौर पर तरक्की का भरोसा देने वाला बाजार है। इस सहभागिता के बल पर, हम खरीद और विकास के क्षेत्रों में अपने तालमेल से कई लाभ होने का अंदाजा लगा चुके हैं।“
एका मोबिलिटी, भारत सरकार की ऑटो पीएलआई पॉलिसी की चैंपियन ओईएम स्कीम एंड ईवी घटक विनिर्माण स्कीम के तहत अनुमोदित कॉमर्शियल वाहन निर्माताओं में शामिल है। एका एकमात्र भारतीय कंपनी है, जो भारत में शून्य से शुरू होने वाले नए ऊर्जा वाहनों की आद्योपांत डिजाइन, विनिर्माण एवं तकनीक प्रदान करती है। कंपनी ने पुणे, महाराष्ट्र में एक अत्याधुनिक अनुसंधान, विकास, इंजीनियरिंग एवं नवाचार केंद्र स्थापित किया है, तथा 500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों के साथ अपनी ऑर्डर बुक में उल्लेखनीय वृद्धि की है और इलेक्ट्रिक हल्के कॉमर्शियल वाहनों के 5000+ ऑर्डर पाइपलाइन में हैं। इन सभी वाहनों को पूर्ण रूप से, भारत में एका की मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रस्तावित अत्याधुनिक विनिर्माण इकाइयों के अंदर डिजाइन और निर्मित किया जाएगा। पिछले दो वर्षों में, कंपनी इलेक्ट्रिक सिटी बस, स्टाफ कैरियर एवं स्कूल बस, 9 मीटर के हाइड्रोजन फ्यूल-सेल वाली इलेक्ट्रिक बस पेश कर चुकी है, और अब भारतीय ग्राहकों व कारोबारों के उपयुक्त डिजाइन व अनुकूलित की गई ई-एलसीवीज की अपनी रेंज के साथ, अंतिम चरण की डिलीवरी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।