Uncategorized

मंदिर के चंदे के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगी

फिरोजाबाद । जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात मंदिर पर आने वाले चंदे की रकम के बंटवारे के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग और पथराव हो गया। इस दौरान गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके शव को पुलिस ने इसके सबको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है जिसमें एक हत्यारोपी को गोली भी लगी है। मामला जायमई में गांव का है जहां पर देवी मंदिर पर जो चढ़ावा आता है उसको लेने के लिए दो पक्ष अपना अपना दावा करते हैं। इसी को लेकर मंगलवार की रात में दो पक्षों में विवाद हुआ इसमें रामसेवक नामक बुजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में प्रभाकर नामक एक हत्यारोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है जिसे गोली भी लगी है। एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles