Uncategorized

लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या


नई दिल्ली ।
शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की लूटपाट के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना फ्लैट के पड़ोसियों को घटित हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतका की शिनाख्त राजरानी (64) और इनकी बेटी गिन्नी करार (30) हैं। शव घर की लॉबी में खून से लथपथ हालत में मिले।

खबर मिलते ही हड़कंप 

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मकान नंबर-ई-17/2, पहली मंजिल, कृष्णा नगर के फ्लैट में एक घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। घर में बदमाशों ने तलाशी ली है और उसके बाद लूटपाट करके मां-बेटी की हत्या की गई है।

पुलिस को लग रहा है कि बदमाशों ने घर में फ्रेंडली एंट्री की हो सकती है और वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। इसलिए, शवों की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि की जा सके।

 घर के मेन गेट पर ऑटोमेटिक ताला लगा हुआ था और अंदर वाला दरवाजा भी बंद था, जिससे पुलिस को दरवाजा खोलने की जरूरत पड़ी। पुलिस की टीम ने घर के अंदर जाकर मां-बेटी के शवों को खोजा, जिनका गला रेता हुआ था और जो दोनों के लिए एक-दो दिन पुराने लग रहे थे।

जांच के दौरान पता चला कि घर में राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी अकेले रहते थे। राजरानी के पति की मौत हो चुकी हैं। वह ऑल इंडिया रेडियो से रिटायर थीं। इनकी बेटी भी किसी एमएनसी में नौकरी करती थी। फिलहाल कोविड के बाद से वह वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। खबर मिलते ही जिला पुलिस उपायुक्त मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती जांच के बाद ऐसा लगता है कि लूटपाट के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने राजरानी के रिश्तेदारों को खबर दी है। देर रात तक मामले की छानबीन चल रही थी।

Related Articles