Uncategorized
अयोध्या नगर जैन मंदिर में चुनाव संपन्न
भोपाल । श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर डी सेक्टर अयोध्या नगर में दिनांक 4 फरवरी 2024 को त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न। चुनाव में मनोज कुमार जैन अध्यक्ष, विवेक जैन सचिव एवं हिमांशु जैन सहसचिव के पद पर भारी मतों से विजय हुए। वहीं हेमपाल सिंघई वरिष्ठ उपाध्यक्ष, के के जैन उपाध्यक्ष एवं अनिल जैन कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुने गए।
इस अवसर पर पंडित कमल जैन हाथीशाह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जैन मिलन, देवेंद्र कुमार जैन रिटायर्ड जज, संरक्षक गण विजय कुमार जैन, केसी गोयल, निर्मल चंद्र जैन, मनीष जैन मुंगावली पूर्व मंत्री, डॉ वीके जैन वीसी सेज यूनिवर्सिटी, डॉक्टर धर्मेश जैन सेज यूनिवर्सिटी डॉक्टर प्रशांत जैन कंट्रोलर ऑफ एग्जाम आरजीपीवी, डॉक्टर कैलाश कौशल वरिष्ठ मेडिकल प्रैक्टिशनर, डॉक्टर विमल जैन रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर, विनोद कुमार जैन रिटायर्ड चीफ मैनेजर एसबीआई, नरेंद्र पिंडरई अध्यक्ष सोनागिर जैन मंदिर, अजीत सिंधई सह अध्यक्ष सोनागिर, कैलाश सिंघई पूर्व अध्यक्ष भेल मंदिर, हेमंत जैन पिंक सिटी आदि ने सभी निर्वाचित समिति पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु देवेंद्र कुमार जैन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सुशील जैन, राजकुमार सुरमई, रविंद्र जैन एवं राजेंद्र सेठी निर्वाचन अधिकारीयों की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव परिणाम घोषणा उपरांत सभी प्रत्याशियों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर निवर्तमान समिति के अध्यक्ष विकास गोधा , मंत्री विकास जैन ज्वैलर्स एवं अन्य पदाधिकारी ने भी निर्वाचित समिति का हार्दिक अभिनंदन किया। चुनाव परिणाम पर अयोध्या नगर जैन समाज में हर्ष व्याप्त है।