Uncategorized
वाट्सएप पर सवा दो करोड़ रूपये के बिजली बिल
इन्दौर । बिजली कंपनी ने अप्रैल से वाट्सएप पर बिजली बिल देना शुरू किया था। नौ महीने में सवा दो करोड़ के बिजली बिल वाट्सएप पर पहुंचाए गए। इससे न केवल कागज बचा, बल्कि उपभोक्ताओं को जल्दी बिल मिले। उन्हें जमा करने के लिए दस दिन का समय भी मिला। एमडी अमित तोमर बताते हैं कि कंपनी की एनजीबी टीम दो महीने तक जुटी रही, बिल के साथ वाट्सएप पर विधुत नियामक आयोग की उपयोगी जानकारी भी उपभोक्ताओं को भेजी जा रही है।