Uncategorized

मप्र में महंगी हो सकती है बिजली

घाटे की दलील देकर कंपनियों ने नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव

भोपाल । विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब नए साल में प्रदेश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। बिजली कंपनियों ने घाटे की दलील देकर नियामक आयोग को बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिजली दरों में 3 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो यह 4 साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी।
यदि बिजली दरें 3 प्रतिशत बढ़ीं तो 300 यूनिट खपत के मासिक बिल में लगभग 70 रुपए और 5 प्रतिशत बढऩे पर 113 रुपए ज्यादा देने होंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष में बिजली दलों में 3 से 5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी के लिए विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर दी है। इस पर अगले हफ्ते आयोग में प्रारंभिक सुनवाई होने की संभावना है।
पिछले साल 1.65 प्रतिशत बढ़ी थी
पिछले साल भी कंपनी ने बिजली दरों में 3.20 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। चुनावी साल होने के कारण बिजली दलों में ओवरऑल सिर्फ 1.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। घरेलू बिजली में प्रति यूनिट 6 पैसे का इजाफा हुआ था।

Related Articles