भोपाल उत्सव मेले में झूले से गिरा कर्मचारी
भोपाल । टीटी नगर थाना इलाके में जारी भोपाल उत्सव मेले में शनिवार शाम हुए एक हादसे में एक कर्मचारी झूले से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मूल रुप से महाराष्ट्र का रहने वाला 26 वर्षीय अरविंद इन दिनो भोपाल उत्सव मेले में एक पर झूले काम कर रहा है। शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वह झूले पर चढ़कर ऊंचाई पर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह उचांई से नीचे जमीन पर आ गिरा। गिरने के कारण अरविंद के हाथ-पैरों में गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने देर रात ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची थी, लेकिन उसके बयान दर्ज नहीं हो सके थे। पुलिस का कहना है कि घायल के बयानो और जांच के बाद ही हादसे का कारण सामने आ सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।