Uncategorized
कर्मचारी किसी पार्टी के गुलाम नहीं राज्य शासन के वफादार हैं
भोपाल । सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के उस बयान की कड़ी निन्दा की है जिसमे उनके द्वारा यह कहा गया है की कमल का ध्यान नहीं रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निगम मण्डल सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने बताया कि कर्मचारी किसी भी पार्टी के गुलाम नहीं हैं राज्य शासन के वफादार हैं। कर्मचारी नेताओं ने सभी पार्टियों से अनुरोध किया है कि विधान सभा चुनाव में कर्मचारियों पर दबाव नहीं बनाए अन्यथा चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे ।