Uncategorized
कर्मचारी मंच ने मांगी मुख्यमंत्री से नव वर्ष में सौगात
कर्मचारी मंच ने साल के पहले दिन लिखा मुख्यमंत्री को कर्मचारी हित में पत्र
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने वर्ष 2024 के प्रथम दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर नव वर्ष की शुभकामना प्रेषित करने के साथ ही कर्मचारियों की प्रमुख मांगों से अवगत कराया है तथा पत्र में मांग करी है कि प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित मांगों को मंजूर करके कर्मचारियों को नववर्ष में सौगात दी जाए।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश के 7:50 लाख कर्मचारियों का जुलाई 2023 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एरियार सहित लंबित है स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने की मांग सरकार में विचाराधीन है अनुकंपा नियुक्ति का सलीकरण एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमित कारण ग्रेजुटी राशि में वृद्धि तथा अनुकंपा अनुदान मैं वृद्धि करने अंशकालीन कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने वन सुरक्षा श्रमिकों को कलेक्टर दर का वेतन देने पीएफ कटौती का लाभ देने बीमा सुविधा का लाभ देने पेंशन सुविधा का लाभ देने आयुष्मान सुविधा का लाभ देने की प्रमुख मांग भी सरकार ने अब तक मंजूर नहीं करी है जिस कारण कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है कर्मचारी मंच को विश्वास है कि मुख्यमंत्री नव वर्ष में कर्मचारी संवर्ग की प्रमुख मांगों को मंजूर करके नव वर्ष 2024 की सौगात अवश्य ही देने का काम करेंगे।