जीपीएफकी राशि में टैक्स लगाने और ब्याज दर घटाने के विरोध में कर्मचारी मंच ने किया प्रदर्शन
भोपाल। कर्मचारियों के जीपीएफ की जमा राशि पर टैक्स लगाने और जीपीएफ की जमा राशि की ब्याज दर घटानेमें के विरोध में आज मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने 5 नंबर स्टॉप स्थित शांति वन नर्सरी के सामने प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा प्रदर्शन में अशोक पांडे भागीरथ विश्वकर्मा शिवप्रसाद सांगुले सुनील पाठक सत्येंद्र पांडे श्याम लाल विश्वकर्मा भगवान दास बिल्लोरे केके कहार मिश्रीलाल मालवीय राजू बागड़े आदि सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेश के कर्मचारियों के जीपीएफ मैं जमा राशि मैं जबसे शासकीय कार्यालयों की स्थापना हुई है तब से अभी तक राज्य सरकार या केंद्र सरकार टैक्स नहीं काटती थी जीपीएफ की राशि टैक्स माफ रहती थी लेकिन अब सरकार ने उस पर भी टैक्स लगा दिया है कर्मचारियों के वेतन से कटौती कर के जमा होने वाली है यह राशि यदि 5 लाख से ज्यादा होगी तो सरकार जमा राशि से टैक्स कटने लगेगा और यह टेक्स हर वर्ष कटेगा वही जीपीएफ मैं जमा राशि में 2022 तक 12% की दर से प्रतिवर्ष ब्याज कर्मचारियों को मिलता था लेकिन अब सरकार ने इसे घटाकर 12% के स्थान पर 7% कर दिया है यानी कर्मचारियों को सरकार ने दोहरी मार लगाई है जिससे कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा कर्मचारियों को जीपीएफ में जमा राशि आकस्मिक कार्य पड़ जाने पर काम आती है तथा सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त मिलती है यदि उसमें सरकार टैक्स लगाएगी और ब्याज दर घटाएगी तो यह कर्मचारियों के साथ सरकार अन्याय कर रही है आज कर्मचारी मंच ने प्रदर्शन करके सरकार का ध्यान कर्मचारियों के आर्थिक नुकसान की ओर आकर्षित करा है साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग करी है कि जीपीएफ की जमा राशि में टैक्स न लगाया जाए उसे पूर्व अनुसार टैक्स मुक्त रखा जाए और जीपीएफ की जमा राशि में 5% ब्याज दर कम की गई है उसे पुनः बढ़ाकर 12% ही की जाए अन्यथा कर्मचारी प्रांत व्यापी आंदोलन करेगा लेकिन इस भारी-भरकम आर्थिक नुकसान को बर्दाश्त नहीं करेगा।