Uncategorized

वेतन विसंगति को लेकर अपर मुख्य सचिव वन को कर्मचारी मंच ने ज्ञापन सौंपा

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच वन विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को वन विभाग के वन रक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग का ज्ञापन वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जे एस कंसोटिया को सौंपा प्रतिनिधि मंडल में अशोक पांडे आर पी वर्मा लव प्रकाश पाराशर हरि सिंह गुर्जर प्रेम लाल त्रिपाठी आदि शामिल थे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि वन विभाग के 2006 के बाद नियुक्त वन रक्षकों को सातवें वेतनमान में 5680 का वेतनमान प्राप्त होना था क्योंकि मध्य प्रदेश शासन के राजपत्र में वन विभाग का वनरक्षक पद तृतीय श्रेणी कर्मचारी संवर्ग में घोषित है वित्त विभाग मध्यप्रदेश शासन के स्पष्ट आदेश है कि 2006 के बाद नियुक्ति की तृतीय श्रेणी संवर्ग के कर्मचारियों को 5680 का वेतनमान का लाभ दिया जाए लेकिन छठवें वेतनमान से सातवें वेतनमान में स्वीकृत करते समय वन विभाग के वनरक्षक पद के वेतनमान में प्रशिक्षित वनरक्षक का वेतनमान एवं अप्रशिक्षित वनरक्षक का वेतनमान को स्पष्ट नहीं किया गया है जिसका फायदा उठाकर कोषालय वन विभाग के 2006 के बाद नियुक्त वन रक्षकों के 5680 वेतनमान निर्धारित कर भेजे गए देयको पर आपत्ति उठा लगा रहा है जिस वन मंडल कार्यालय ने वन रक्षकों को 5680 का वेतनमान का लाभ दे दिया है उन वन मंडल कार्यालय को कोषालय वसूली करने के निर्देश जारी कर रहा है जिस कारण प्रदेश के वनरक्षक संवर्ग में असंतोष व्याप्त है आज मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच वन विभाग ने वन विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर मांग करी है कि वन रक्षकों की वेतन विसंगति का तत्काल निराकरण किया जाए तथा वन विभाग के 2006 के बाद नियुक्त वन रक्षकों को 5680 के वेतनमान का लाभ वित्त विभाग के आदेश दिनांक से दिया जाए।

Related Articles