Uncategorized
कर्मचारियों का डाक मतपत्र से मतदान आरंभ
भोपाल । विधानसभा निर्वाचन- 2023 सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान दल एवं निर्वाचन कार्य में लगें अधिकारियों, कर्मचारियों की डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय भोपाल, शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल में सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये है । यहाँ सोमवार को डाक मत पत्र से मतदान के पहले दिन मतदान दल और निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किया गया । इसी के साथ इन सुबिधा केंद्रों पर 7 एवं 8 नवम्बर 2023 को भी डाक मत पत्र से मतदान कराया जाएगा। लाल परेड ग्राउण्ड में बनाये गये सुविधा केन्द्र पर 9 एवं 10 नवम्बर को डाक मतपत्र से मतदान कराया जायेगा।