Uncategorized

रोजगार मेला आयोजित,16345 युवाओं को मिला रोजगार

भोपाल । जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 24 युवाओं को रोजगार के लिए सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा द्वारा प्रदान किए गए।कार्यक्रम में नीमच में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम को देखा गया।
         जिला महाप्रबंधक उद्योग कैलाश मानकर ने बताया कि इस वित्त वर्ष में 16345 प्रकरणों में 279 करोड के ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया गया है।
    कार्यक्रम का आयोजन जिले में आईटीआई गोविन्दपुरा में शैलेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष रोजगार निर्माण बोर्ड म.प्र. भोपाल के मुख्य अतिथ्य एवं हरबिन्दर सिंह, संचालक, कौशल विकास म.प्र. भोपाल तथा संजीव श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, म.प्र. राज्य कौशल एवं निर्माण बोर्ड भोपाल राजगोपाल अयंगर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया भोपाल, श्री कृष्णा गोलाइत, प्राचार्य गोविंदपुरा की उपस्थिति में किया गया।
          कार्यक्रम में शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जैसे की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टटया मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत भोपाल जिले में वर्ष 2022-23 में 16345 प्रकरणों में 279. 00 करोड के ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया गया है। इनमे से 24 चयनित लाभातियों को आज सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र एवं चैक प्रदान किये गये ।
अग्रणी है भोपाल जिला
     सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंर्तगत 2114 एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 220 प्रकरण वितरण कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भोपाल प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रहा है।

Related Articles