Uncategorized

फिर हुयी मुठभेड़, बदमाश गोली लगने से घायल

दो दिन तीन बदमाशों को गोली लगी

फिरोजाबाद । जनपद पुलिस की मंगलवार/बुधवार रात में फिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल भी हुआ है। लुटेरों के कब्जे से लूटी गई एक बाइक कुछ असलाह और कारतूस भी बरामद किए हैं। आपको यह भी बता दें कि पुलिस 2 दिन में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है यह चारों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार की रात में मक्खनपुर इलाके में हुयी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक का नाम शिवा पुत्र पूरन सिंह निवासी नगला धरम थाना करहल जनपद मैनपुरी है जबकि दूसरे का नाम शिवम पुत्र सतपाल निवासी गांव सिकंदरपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद है। पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान मक्खनपुर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने बाइक सवार इन बदमाशों को जब रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में शिवा के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles