Uncategorized

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथा टी20 मैच भी हराया, सीरीज जीती

टी20 विश्व कप से पहले बाबर ब्रिगेड का प्रदर्शन निराशाजनक
नई दिल्ली,। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज गंवा दी है। इंग्लैंड-आयरलैंड दौरा पाकिस्तान टीम के लिए बहुत ही खराब रहा है। बाबर ब्रिगेड इंग्लैंड में एक भी मैच नहीं जीत पाई और सीरीज के 2 मैच इंग्लैंड ने जीते और 2 मैच बारिश के कारण नहीं हो सके। आयरलैंड ने भी पाकिस्तान को हराया था। पाकिस्तान और इंग्लैंड का चौथा टी20 मैच लंदन के द ओवल में खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया।
इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट टॉप स्कोरर रहे। फिल सॉल्ट ने 24 गेंद पर 45 रन बनाए। वहीं जॉस बटलर ने 21 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। कप्तान बटलर और फिल सॉल्ट ने महज 6.6 ओवर में 82 रन की पार्टनरशिप की। बटलर और फिल सॉल्ट के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और विल जैक्स खेलने आए। बेयरस्टो ने 16 गेंद पर 28 और विल जैक्स ने 18 गेंद पर 20 रन बनाए। विल जैक्स के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ने 14 गेंद पर 17 रन की नाबाद पारी खेली।
पाकिस्तान की ओर से हैरिस रऊफ ही विकेट ले सके। उन्होंने 3.3 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर को एक भी विकेट नहीं मिल सका। पाकिस्तान के बल्लेबाज मैच में आपना कमाल नहीं दिखा सके। उस्मान खान ने 38 और बाबर ने 36 रन बनाकर टीम को सम्मानजरक स्कोर पर पहुंचाया। टीम का कोई और बल्लेबाज 25 की रनसंख्या पार नहीं कर सका। मोहम्मद रिजवान ने 23, इफ्तिखार अहमद ने 21 और नसीम शाह ने 16 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों में मार्क वुड, आदिल राशिद और लिविंग लिविंग्सटोन ने 2-2 विकेट लिए। इसी तरह पाकिस्तान ने चौथा टी20 मैच भी गंवा दिया और सीरीज हार गई।

Related Articles