Uncategorized

फेड एक्सपो 2024 के मुख्य अतिथि होंगे उद्यम मंत्री कश्यप

भोपाल । फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने सूक्ष्म] लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री  चैतन्य कश्यप जी से वल्लभ भवन में भेंट कर फेडरेशन द्वारा 19, 20 एवं 21 जनवरी 2024 को आयोजित किये जाने वाले फेड एक्सपो में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। 

 मंत्री जी ने फेडरेशन के आग्रह को स्वीकार कर फेड एक्सपो 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए सहमति प्रदान की। जिसके लिए डॉ. गोस्वामी ने मंत्री जी का आभार प्रकट किया।
फेडरेशन के अध्यक्ष, डॉ. आर.एस. गोस्वामी ने मंत्री जी से चर्चा के दौरान उद्योगों की विभिन्न समस्याओं को सामने रखा जिनमें दोहरे कराधान से मुक्ति] मैप एप्रुवल] फायर एनओसी, लायसेंसों की वैद्यता में दीर्घकालिन के लिए वृद्धि करना एवं औद्योगिक इकाईयों के अपग्रेडेशन को सरल बनाना आदि प्रमुख है।  मंत्री ने एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिशन के अध्यक्ष श्री विजय गौड़, प्रबंध समिति सदस्य राजीव जैन, फेडरेशन के सचिव प्रवीण आचार्य ने भी अपने विचार मंत्री जी से साझा किए। 

Related Articles