नवीन महाविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यकम संपन्न
भोपाल । नवीन महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सौजन्य से उद्यमिता जागरूकता कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें ईडीआईपी के परियोजना समन्वयक आजम खान, जिला उद्योग फण्ड के डायरेक्टर आर.के गैरवार, बैंक ऑफ इण्डिया के मैंनेजर आर शंकर एवं युवा सफल उद्यमी श्री मोहित चौरसिया जी शामिल हुये । ईएपी के कार्यकम समन्वयक कैलाश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत आजम खान जी के उद्बोधन से हुई। तत्पश्चात् मोहित ने अपने सफल होने की यात्रा से छात्रों को अवगत किया व प्रोत्साहित किया। बीओआई से पधारे आर. शंकर ने पी.पी.टी के माध्यम से बैंको की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जो नये उद्यमी व उद्योग को लोन लेने व आगे बढ़ाने में सहायक है। डीआईसी के डायरेक्टर आर.के गैरवार ने भी केंद्र व राज्य की योजनाओं की जानकारी दी। अंत में बच्चों के प्रश्नों के सभी वक्ताओं द्वारा उत्तर दिये गये । कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्राओं ने बहुत उत्साह पूर्वक व धैर्यपूर्वक कार्यकम का लाभ लिया ।