Uncategorized

भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

 भोपाल ।सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्ना. (स्वा) महाविद्यालय शिवाजी नगर,भोपाल में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में गठित मानक क्लब के द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में -प्राचार्य डॉ. शैल बाला सिंग बघेल भोपाल , उपस्थित रहे |

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों एवं प्रचारित वस्तुओं की मानकीकरण की जानकारी के शैक्षणिक पहलुओं से अवगत कराना है
प्राचार्य डॉ.शैल बाला सिंह बघेल जी द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित किया गया । इस प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज निम्मी तिरैया, सेकेण्ड प्राइज तन्वी दीक्षित थर्ड प्राईज फलाह अज़हर, सांत्वना पुरस्कार सोनाली शर्मा ने प्राप्त किया । छात्राओं को पुरस्कार राशि का वितरण प्राचार्य डॉ. शैलबाला सिंग बघेल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मानक क्लब की संयोजक डॉ. रजनी श्रीवास्तव, मेंटर डॉ. शालिनी प्रधान, एवम क्लब के सदस्य डॉ.अर्चना सिंह ,डॉ. भारती नेमा, डॉ दीपक चौरसिया शामिल हुए I

Related Articles