Uncategorized

आबकारी विभाग की शराब तस्करो पर कार्यवाही लगातार जारी, आधा दर्जन धराये

भोपाल । अवैध शराब तस्करो के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही इन दिनो लगातार जारी है। सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी के अलग-अलग स्थानो गांधीनगर और गोविंदपुरा में दबिश देते हुए आबकारी टीम ने देशी एवं विदेशी शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ प्ररकण दर्ज किये है। अधिकारियो ने बताया की गांधीनगर क्षेत्र के नई बस्ती और गोंडीपुरा में दबिश देकर 172 लीटर हाथभट्टी मदिरा और करीब 1650 किलो लहन बरामद कर नष्ट किया गया है। वहीं आरोपियो अनूठी बाई पारदी और गोंडीपुरा से गोरेलाल बंजारा पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही आबकारी टीम ने बरखेड़ा पठानी और भेल से चार आरोपियों के पास से देशी एवं विदेशी शराब जब्त की है। इसी तरह भेल इलाके से आरोपी नेमा राव के पास से 60 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी शराब जप्त की गई है। सभी आरोपियो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। दीपम रायचुरा ने बताया कि भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार शराब तस्करो के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है, जो लगातार जार रहेगी।

Related Articles