Uncategorized

शहर की सीमाओ से लगे गांवों में बनाई जा रही थी कच्ची शराब, आबकारी टीम ने मारी रेड

सैकड़ो लीटर शराब सहित ढाई क्विंटल महुआ लहान किया नष्ट

भोपाल। राजधानी भोपाल की सीमा से लगे गांवों में अवैध रुप से कच्ची शराब बनाई जा रही थी, इसकी सूचन लगने पर आबकारी टीम ने ग्राम झिरी, तुमड़ाखेड़ा, ढोली उमर, कजलीखेड़ा, बोदखो सहित आसपास के क्षेत्रों में रेड मारते हुए 310 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला 2,700 किलो महुआ लहान बरामद कर उसे नष्ट कर दिया।
गौरललब है की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही आबकारी विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है। अधिकारियो ने बताया कि टीम ने सूचना मिलने पर भोपाल-रायसेन की सीमा से लगे ग्रामीण इलाको में कार्यवाही करते हुए 310 लीटर अवैध कच्ची शराब और 2,700 किलो महुआ लहान जब्त किया। साथ ही नौ आरोपियो को भी गिरफ्तार किया गया हालांकि बाद में उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पकड़े गये आरोपियो में से अधिकतर के खिलाफ पहले से ही आबकारी के मामले दर्ज है। अधिकारियो ने बताया की भोपाल-रायसेन जिले की सीमा पर बसे गांवों में संयुक्त कार्रवाई के दौरान झिरी, तुमड़ाखेड़ा, ढोली उमर, कजलीखेड़ा, बोदखो सहित आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी गई। आरोपियो ने यहॉ शराब को जंगल में जमीन में गड्ढे बनाकर छिपाकर रखी थी। साथ ही कुप्पियों और ड्रमों में भरे महुआ लहान के नमूने लेकर मौके पर नष्ट कर दिया गया।

Related Articles