Uncategorized

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने मांगी मोहलत

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

जबलपुर । जबलपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रदेश के परिवहन मंत्री रावउदय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर मांग की गई है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए ट्रक, बस चालको को कम से कम ६ महीनें का समय दिया जाए। एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मध्य प्रदेश में लाखों की संख्या में ट्रक बस कार एवं अन्य वाहन है इन सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वार १५ जनवरी की समय सीमा तय की गई थी, लिहाजा १५ जनवरी के बाद से मप्र में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ हो जाएगी और ट्रक बस एवं अन्य वाहन संचालकों को अत्यधिक परेशानी एवं आर्थिक दंड का सामना करना पड़ेगा। यह की परिवहन विभाग द्वारा कोई भी एजेंसी नियत नहीं की गई है जहां से सभी वाहन मलिक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सुविधा से प्राप्त कर सकें अभी वाहन चालकों को यह भी ज्ञान नहीं है की यह किस तरीके से नंबर प्लेट प्राप्त की जाए क्योंकि बहुत सारे वाहन मालिक अभी इस प्रक्रिया को समझ नही पाए है, ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान भी उन्हें नहीं है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रदान करने वाली कंपनियों के पास इतने कम समय में सभी मध्य प्रदेश के वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उपलब्ध करा सके असंभव है। परिवहन मंत्री से आग्रह किया गया है कि इन विषम परीस्थितियों को देखते हुए वाहनों मालिकों और चालकों को ६ महीनें का समय दिया जाए। एसोसिएशन के परमवीर सिंह, सुधीर भागचंदानी ,संजय जैन , प्रिंसी बांग्, विराग पौराणिक , कुलबीर सिंह, राजेश जैन, नरेंद्र सिंह अरोड़ा, श्याम गुप्ता टीटू कपूर ,तजिंदर सिंह, आदि ने परिवहन मंत्री से यह मांग की हैं।

Related Articles