Uncategorized
Online Shopping Products से फेक रिव्यू होगा बंद, जानें ग्राहकों को कैसे होगा लाभ
नई दिल्ली । ऑनलाइन शॉपिंग में हम किसी भी समान या उत्पाद को छूकर नहीं खरीदते हैं। ऐसे में प्रोडक्ट की क्वालिटी, वैल्यू आदि हम.. दूसरे लोगों के द्वारा दिए गए रिव्यू और स्टार पर फोकस करते हैं और इसी हिसाब से लेने या लेने का मन बनाते हैं।
https://youtu.be/WtN6kU1XEuI
लेकिन पिछले कुछ समय में देखा गया है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ज्यादा बिक्री के लिए किसी उत्पाद या सेवा के लिए पैसा देकर रिव्यू लिखवाती हैं। उपभोक्ताओं को फर्जी रिव्यू से चूना लगाने वालों से बचाने के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने ई-कॉमर्स में नकली समीक्षाओं से सुरक्षा के लिए एक कारगर फ्रेमवर्क जारी किया है। आइए जानते हैं कि यह कैसे उपभोक्ताओं को ऑनलाइन साइटों से चुना लगने से बचाएगा…