Uncategorized

पैर फिसलने से नदी में गिरे किसान का सिर दलदली कीचड़ में फंसा, मौत

भोपाल । खजूरी सड़क थाना इलाके में स्थित कोलांस नदी में नदी में गिरने से युवक की मौत हो गई। मृतक काफी उंचाई से सिर के बल नदी में गिरा था, नदी में गिरने पर उसका सिर तलहटी की दलदली कीचड़ में जाकर फसं गया जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ईंटखेड़ी छाप में स्थित पुल के पास से गुजर रहे लोगो को एक व्यक्ति के पैर नजर आये। वह लोग तुंरत ही वहॉ पहुंचे तो देखा की युवक के का सिर पानी के अदंर कीचड़ में फंसा हुआ था। जैसै तैसै उसे निकाल कर एबुंलैस की मदद से इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस छानबीन में सामने आया की मृतक 32 वर्षीय गोपाल शर्मा पिता बद्रीप्रसाद शर्मा ईंटखेड़ी छाप, खजूरी सड़क इलाके में रहता था। वह खेती-किसानी करता था, हादसे वाले दिन शाम के समय वह मवेशियो को चराने के लिये लेकर गया था। इसी दौरान उसकी भैंस नदी के पास पहुंचने लगी वह भैंस को वहॉ से भगाने के लिये पुल पर पहुंचा, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और सतुंलन बिगड़ने के कारण वह काफी उचाई से सिर के बल नीचे नदी में गिर गया। उसके पास पहुंचे लोगो ने बताया कि उसका सिर नदी की तलहटी की दलदली कीचड़ में फंस गया था। कीचड़ में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद शव को परिवार वालो को सौंपने के बाद पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related Articles