Uncategorized

किसानों को नुकसान के अनुसार मिले मुआवजा उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने कलेक्टर सौंपा ज्ञापन

भोपाल । जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने भोपाल जिले में आंधी तूफान बारिश एवं ओलावृष्टि से हुआ फसलों को नुकसान सिर्फ सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए एवं किसानों की कोऑपरेटिव सोसाइटी मैं केसीसी के समय अवधि बढ़ाने के लिए भोपाल कलेक्टर के नाम का ज्ञापन भोपाल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भूपेंद्र कुमार गोयल अपर कलेक्टर भोपाल को सौंपा। मोहन सिंह जाट ने बताया कि आंधी बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है पटवारी आर आई कामों में पहुंचकर किसानों की फसल का सर्वे ठीक तरीके से कर कर जांच सोपे ताकि किसानों को सरकार के द्वारा सही फसलों का मुआवजा मिल सके। और फसल खराब होने के कारण किसान सोसायटी ओं में केसीसी नहीं चला पा रहे हैं उसकी अवधि बढ़ाई जाए और किसानों के ब्याज को माफ किया जाए। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर जितेंद्र सिंह पाल, मलखान सिंह पाल, पृथ्वी सिंह यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles