Uncategorized

किसानों ने मुंबई से 90 किलोमीटर दूर वासिंद में रोका अपना मार्च

मुंबई । सरकार के आश्वासन के बाद नासिक से शुरू हुआ किसान लॉन्ग मार्च छठे दिन मुंबई से 90 किलोमीटर दूर वासिंद में रुक गया है। किसान यहां रुककर अपनी मांगों पर जल्द ही कोई ऐलान होने का इंतजार कर रहे हैं। किसान कुछ दिन यहीं रहेंगे और ऐलान का इंतजार करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका मार्च फिर से शुरू हो जाएगा। इस मोर्चे में प्याज उत्पादक किसान भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। दूसरे भी किसान हैं जो नुकसान झेलते हुए अपनी फसल बेच रहे हैं। यह सभी सरकार के 300 रुपये के अनुदान से असंतुष्ट हैं। एक किसान ने कहा, हम कितनी बार यह लॉन्ग मार्च निकालेंगे। अगर सरकार 100 फीसदी अनुदान दे, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करे तो बहुत सारे सवाल सुलझ जाएंगे। सरकार ने अगर सोमवार तक इन किसानों के लिए राहत का ऐलान कर जीआर नहीं निकाला तो यह किसान एक बार फिर से मुंबई की ओर पैदल चलने लगेंगे।

Related Articles