Uncategorized

खड़ी फसलों पर बारिश और ओलो की मार किसान परेशान

  खरगोन । खरगोन सहित जिले में पिछले दो-तीन दिनों से अलग-अलग क्षेत्र में हो रही बारिश और ओलो से किसानों के रवि की फसलों पर काफी नुकसान हुआ है मार्च में मौसम के अचानक बदलाव के कारण किसानों के खेतों में खड़ी रवि की फसलों को नुकसान हुआ है अबरार शेख़ ने बताया कि खेतों में गेहूं की खड़ी फसल कटने वाली थी कि अचानक बारिश की मार से खड़ी गेहूं की फसल खेतों में लेट गई है वहीं तरबूज की फसलों को भी नुकसान हुआ है रविवार को खरगोन जहित अंचल में तेज हवां, आंधी, बारिश और ओलो ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। जिले के झिरन्या, भगवानपुरा, भीकनगांव, खरगोन ब्लाक के कई गांवों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिससे फसले बुरी तरह प्रभावित हुईं. गेहूं और चने की फसल आड़ी होकर खेतो में चादर की तरह बीच गईं. साथ ही कटी हुई फसलों के बारिश में भीग जाने से भी किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं खरगोन जिले के क्षेत्र के झिरनिया क्षेत्र के काकोडा में ओले गिरने के वीडियो वायरल हुवे बताए गए हैं किसानों के गेहूं-चना की पकी हुई खड़ी फसल गिर गईं. इसके अलावा कुछ जगहों पर खेत में कटी हुई फसलें भी बारिश की वजह से खराब हो गईं. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

Related Articles