Uncategorized

घर जमाई बनने की प्रताड़ना से तंग आकर इंजीनियर दामाद ने लगाई थी फांसी

पत्नी, साली सहित सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

भोपाल । गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बीते फरवरी 2023 में एक इंजीनियर युवक द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में करीब एक साल की मर्ग जॉच के बाद पर मृतक की पत्नी, साली सहित सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कायम किया है। जॉच में सामने आया कि सभी आरोपी मृतक को उसकी वृद्व मां को छोड़कर घर जमाई बनकर रहने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। मृतक इंजीनियर था, जो दिल्ली मे नौकरी करते हुए पत्नि के साथ दिल्ली मे ही रहता था, हादसे के दिनो में वह भोपाल मे रहने वाली अपनी मॉ से मिलने आया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाल मील के पास, नरेंद्र नगर बरखेड़ा मे रहने वाला 30 वर्षीय विपिन सिंह असवाल पिता स्वर्गीय दरबान सिंह असवाल नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी करता था। उसके परिवार मे उसकी मॉ और एक बहन है, बहन की शादी हो चुकी है। विपिन परिवार का इकलौता बेटा था, जब वह तीन साल का था, तब उसके पिता का देहांत हो गया था। मां ने ही उसे पढ़ाया लिखाया था। विपिन नौकरी के सिलसिले मे नोएडा में ही रह रहा था। आत्महत्या से एक साल पहले ही दिल्ली मे रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी। छुट्टियों होने के कारण कुछ दिन पहले ही वह मॉ से मिलने विपिन नोएडा से भोपाल आया था। वहीं उसकी पत्नी अपने मायके दिल्ली में थी। 25 फरवरी 2023 की शाम विपिन मकान की पहली मजिंल पर कमरे मे था। रात करीब आठ बजे विपिन को खाने के लिए बुलाने के लिए मॉ उसके कमरे में गई, तो कमरे मे उसे विपिन का शरीर पंखे पर बने दुपट्टे के फंदे पर झूलता नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को मौके से एक सुसाइड नोट मिला था। इस नोट में मृतक ने अपनी अपनी पत्नी शिवाली, साली इशा, सास कस्तूरी नेगी और ससुर जागेन्द्र सिंह नेगी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा जिसकी जांच रिपोर्ट हाल ही में आई। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच के सामने आया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी सहित अन्य ससुराल वाले उस पर घर जवाई बनकर ससुराल में ही रहने के दबाव बनाने लगे थे। लेकिन पिता की मौत के बाद जिम्मेदारी के कारण विपिन अपनी मां व बहन के साथ रहता था। जबकि उसकी पत्नी उसे अपने मायके नोएडा उत्तर प्रदेश में चल कर घर जमाई बनकर रहने के लिए दबाव बना रही थी। वह अक्सर अपने मायके में रहती थी। इस दौरान पत्नी शिवानी, साली इशा, सास कस्तूरी नेगी और ससुर जागेन्द्र नेगी उसे घर जमाई बनने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। घटना वाले दिन भी सास कस्तूरी नेगी से विविन की मोबाइल पर लंबी बातचीत हुई थी। जॉच के दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए थे। जांच पूरी होने पर खुलासा हुआ कि विपिन ने अपनी पत्नी, साली और सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की थी। इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles