Uncategorized
फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ऑफ स्मोलेंस्क रीजन स्मोलेन्सकी, रूस के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर
Bhopal : फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (FMPCCI) और रूस के स्मोलेंस्क (SMOLENSK-CCI) क्षेत्र के चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने 01 दिसम्बर 2023 को एक करार (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इस करार (MOU) का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूत करना और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है। इसके अन्तर्गत व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी विनिमय सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को सुविधाजनक बनाना है। दोनों चैंबर व्यापार के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेंगे और व्यापार प्रतिनिधि मंडलों, प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों के माध्यम से निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगे।
यह एमओयू भारत के मध्यप्रदेश एवं रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र के बीच राजनयिक एवं आर्थिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर.एस.गोस्वामी और स्मोलेंस्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री आर्चीपेंकोव व्लादिमीर ने अपने संबंधित चैंबरों का प्रतिनिधित्व करते हुए संभावनाओं के बारे में आशा व्यक्त की कि यह एमओयू मध्यप्रदेश और स्मोलेंस्क क्षेत्र के व्यावसायों] उद्यमियों और नागरिकों के लिए नवीन द्वार खोलेगा।
इस एमओयू के हस्ताक्षर अवसर पर स्मोलेंस्क-सीसीआई से अलेक्जेंडर व्लादिमीरोविच, एवगेनी जखरेंकोव] लारिसा रूसाकोवा एवं प्रभाशुं श्रोती तथा फेडरशन से दीपक शर्मा, हिमांशु खरे, सी.बी. मालपानी और प्रवीण आचार्य ने भाग लिया।
एमओयू से मध्यप्रदेश एवं स्मोलेंस्क क्षेत्र के बीच एक मजबूत आर्थिक साझेदारी की नींव मजबूत होगी तथा दोनों ही क्षे़त्रों के आर्थिक विकास और विभिन्न अवसरों के द्वार खुलेंगे।