Uncategorized

महिला सफाई मित्र की कार टक्कर से दर्दनाक मौत

सफाई मित्रों ने कातिल कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेरा थाना ::

इन्दौर । शहर में लगातार बढ रहे सड़क हादसों में सर्वाधिक संख्या तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहनों की है। इनमें बाइक, कार, ट्रक और बस सहित रिक्शा और मैजिक वाले सब शामिल हैं। किसी दुर्घटना के बाद एक दो दिन खबर सुर्खियों में रहती हैं। प्रशासन और परिवहन तथा यातायात विभाग कार्रवाई के साथ भविष्य में ऐसी लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की कार्य योजना बनाने का आश्वासन दें खुद ही लापरवाही की नींद में चले जाते हैं किसी अगली दुर्घटना या हादसे के इंतजार में। आज सुबह ऐसे ही एक सड़क हादसे में इन्दौर को देश विदेश में नम्बर वन के रूप में पहचान दिलाने वाले सफाई मित्रों में से एक की मौत हो गई। दुर्घटना वीआईपी रोड माने जाने वाली सड़क पर स्थित अहिल्या आश्रम के सामने की है जहां इन्दौर को सातवी बार नम्बर वन बनाने का प्रयास कर रही सफाई महिला सफाई मित्र की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। लापरवाह तेज रफ्तार कार ने उस सफाई कर रही महिला को इतनी जोरदार टक्कर मारी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद तेज़ रफ़्तार कार चालक फरार हो गया। आसपास कार्य करने वाली अन्य सफाई मित्रों ने एकत्र हो कर निगम अध्यक्ष सहित पुलिस के सूचना दी।
मौके पर पहुंचे अन्य सफाई मित्रों के अनुसार नगर निगम की महिला सफाई कर्मी अमरलता पति शेरा गौहर रोजाना की तरह अहिल्या आश्रम नगर निगम जोन 3 के वार्ड क्रमांक 57 में सफाई कार्य में लगी थी, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद गुस्साए सफाई मित्र एकत्रित होकर सदर बाजार थाना पहुंचे और हंगामा करते हादसे के जिम्मेदार कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की। समाचार लिखे जाने तक आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर सफाई मित्र पुलिस थाने के बाहर लगातार एकत्र हो रहे हैं ।

Related Articles