युवती के दुरियां बनाने पर मंगेतर ने वायरल किया वीडियो
भोपाल । अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके मंगेतर के खिलाफ छेड़खानी व आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया है कि सगाई के बाद मुलाकात होने के दौरान युवती को मंगेतर का व्यवहार कुछ ठीक नहीं लगा था, जिसके चलते उसने उससे दूरिंयां बनाना बनानी शुरू कर दिया था। इससे गुस्साये मंगेतर ने उसे बदनाम करने की नीयत से साथ बनाये हुए कुछ वीडियो युवती के रिश्तेदारों को भेज दिए। इतना ही नहीं आरोपी मंगेतर उसके साथ छेड़खानी कर परेशान भी करने लगा। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर ही रहकर घरेलू कामकाज संभालती है। करीब दो साल पहले उसका रिश्ता एक युवक के साथ तय हुआ था। सगाई के बाद उनके बीच मुलाकाते भी हुई। बाद में पीड़ीता को पता चला कि उसके मंगेतर का व्यवहार ठीक नहीं है, तब उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। इस पर मंगेतर ने युवती का पीछा कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। बीते दिनो जब युवती ने उससे रिश्ता तोड़ने की बात कही तब मंगेतर ने उसके फोटो और वीडियो रिश्तेदारों को भेज दिए। परेशान होकर पीड़िता थाने पहुची जहॉ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।