Uncategorized

मुरैना: पहारगड़ में लड़ाकू विमान क्रेस, पायलेट सुरक्षित, एक की मौत

मुरैना। जिले की कैलारस तहसील के पहारगढ़ कस्बे के नजदीक जंगल में आज सुबह दो लड़ाकू विमान क्रेज हो गए दोनो विमान सुखोई और मिराज के पायलेट सुबह अभ्यास कर रहे थे उसी दौरान आमने सामने टकराकर दुर्घटना ग्रस्त होकर गिर गए दोनो पायलेट सुरक्षित बच गए । इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई साथ ही दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर एक विमान क्रेश हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी। घटना की आधिकारी सूचना इंटरनेट मीडिया पर दी गई है। लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी गई है। घटनाक्रम के मुताबिक सुबह पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज के साथ धमाका सुनाई दिया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो फाइटर प्लेनो में आग लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए पुलिस व प्रशासन के अफसर पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहाड़गढ़ क्षेत्र में पहले भी दो मिराज फाइटर प्लेन क्रेश हो चुके हैं। दुर्घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी टि्वट किया है।
18 साल बाद हुई फिर हुई भिड़ंत
बताया जा रहा है कि दो फाइटरों के भिड़ंत होने के बाद क्रेश होने की घटना करीब 18 साल पहले भी हुई थी। यह दूसरी घटना है। अभी एक प्लेन का मलबा तो जंगल में मिल गया है और दूसरे प्लेन का मलबे की जंगल में तलाश की जा रही है। साथ ही एयरफोर्स की टीम हेलीकाप्टर से मौके पर पहुंच रही है। जिससे इस घटना की जांच की जा सके।
दो पायलट पेराशूट से उतरे
बताया जाता है कि सुखाेई और मिराज के बीच भिड़ंत हुई। इसके बाद एक विमान से दो पायलेट पैराशूट से उतरते हुए लोगों को दिखाई दिए। साथ ही एक के बाडी पार्ट मौके पर बिखरे हुए भी दिखे। भिड़ंत के दौरान दोनों फाइटर प्लेन में आग लग गई। जब जंगल में गिरे तो फाइटर प्लेन के पार्ट्स में आग लगी हुई थी। घटना के बाद आसपास क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। हालांकि मोके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी उन्हें पास नहीं जाने दे रहे थे।
तेज आवाज से दहल गया जंगल क्षेत्र
दोनो विमानों के टकराने व जमीन पर गिरने के दौरान तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास जंगल क्षेत्र के गांव दहल गए। सभी को लग रहा था कि उनके ऊपर कोई बड़ा बम फट गया।
दोनों ही विमान पहाड़गढ़ क्षेत्र के जंगल में गिरे। इसलिए अधिक हानि नहीं हुई। क्योंकि यदि ये विमान यदि किसी गांव या कस्बे के ऊपर गिरते तो बड़ी जन हानि हो सकती थी। विमान जहां पर गिरे थे, वहां पर भी अधिक पेड़ नहीं थे। केवल छोटी मोटी झाडि़यां ही थी। इसलिए जंगल में भी आग नहीं लगी।

Related Articles