Uncategorized

प्रतिबंधित पॉलीथीन के पाए पर 3 हजार का जुर्माना

निगम अमले ने डेंगू लार्वा पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए 10 प्रकरणों में 03 हजार 100 रुपये की राषि वसूल की
भोपाल । नगर निगम द्वारा डेंगू आदि बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक पैमाने पर कीटनाषक रसायनों के छिड़काव के साथ ही जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं पानी से भरे खाली प्लाटों का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है तथा डेंगू लार्वा पाये जाने पर संबंधित भूखण्ड/आवास के भू स्वामियों व संस्थानों के संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्र. 01 में 02 प्रकरण में 200 रूपये, जोन क्र. 04 में 02 प्रकरण में 500 रूपये, जोन क्र. 09 में 2 प्रकरण में 200 रूपये, जोन क्र. 11 में 03 प्रकरण में 02 हजार 100 रूपये, जोन क्र. 13 में 01 प्रकरण में 100 रूपये की राशि का स्पॉट फाईन किया। इस प्रकार कुल 10 प्रकरणों में 03 हजार 100 रूपये की राशि वसूल की।
 निगम अमले ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 01 में 04 प्रकरणों में 400 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 01 प्रकरण में 250 रूपये, जोन क्रमांक 05 में 06 प्रकरणों में 01 हजार 210 रूपये, जोन क्रमांक 10 में 08 प्रकरणों में 800 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 01 प्रकरण में 100 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 01 प्रकरण में 300 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इस प्रकार कुल 26 प्रकरणों में 03 हजार 560 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप मंे वसूल की।

Related Articles