Uncategorized

राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले पीडीएस संचालको के खिलाफ एफआईआर

भोपाल । शहर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों को मिलने वाले मुफ्त राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाई कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर करते हुए खाद्य निरीक्षक सनद शुक्ला और मुबीना कादरी ने अशोका गार्डन और हबीबगंज थाने में पीडीएस दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों पर एफआइआर दर्ज कराई है। वहीं पिपलानी थाने में भी अन्य दुकानदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि राशन दुकानों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर समय-समय पर विभागीय टीमो द्वारा औचक निरिक्षण करते हुए राशन दुकानों की जांच-पड़ताल की जाती है। बीते दिनों की गई जांच में हबीबगंज, पिपलानी और अशोका गार्डन क्षेत्र में स्थित पांच दुकानों के स्टॉक और राशन बांटने में गड़बड़ी पाई गई थी। आला अधिकारियों के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर सनद शुक्ला और मुबीना कादरी ने अशोका गार्डन और हबीबगंज थाने में तीन दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया गया है की पीड़ीत उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत सीधे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षकों को जॉच कर सख्ती से कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियो ने बताया फूड इंस्पेक्टर्स को निर्देश देने के बाद हबीबगंज क्षेत्र के जनता क्वार्टर और पांच नंबर स्टाप के दुकानदार नसरीन जहां, नेहा खान, शफीक उद्दीन, शाहिदा बानो और शेख फरहान पर पीडीएस का राशन कम देने और स्टाक में हेरफेर करने का केस दर्ज कराया गया है। इसी तरह अशोका गार्डन क्षेत्र की बाबा चौराहा स्थित पीडीएस दुकान की सुमीरा, राजेश शर्मा और शफीक अली पर केस दर्ज कराया है।

Related Articles