Uncategorized
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर FIR
एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप
रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बाजना में मेडिकल स्टोर संचालक ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर 1 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है। स्टोर संचालक ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया था। इसके बाद विधायक के खिलाफ सैलाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार मेडिकल संचालक से 1 करोड़ रुपए मांगे थे। जांच के बाद एफआईआर की है। गैर जमानती धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। इस मामले में विधायक डोडियार ने कहा था कि बाजना में 30 साल से अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। मैंने खुद कार्रवाई के लिए तीन घंटे धरना दिया था। वहीं, 24 फरवरी को मेडिकल संचालक तपन राय एसपी राहुल लोढ़ा से विधायक की शिकायत करने पहुंचे थे।