Uncategorized

शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं बिजली कर्मी से मारपीट करने पर एफ.आई.आर दर्ज

भोपाल । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल शहर के छोला ज़ोन अंतर्गत काज़ी कैम्प में शासकीय कार्य के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी से अभद्र व्यवहार, मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक आरोपी पर एफ.आई.दर्ज. कराई गई है। 
गौरतलब है कि कंपनी के छोला ज़ोन जे.पी.नगर कार्यालय के लाइन मेन करन सिंह एवं अन्य स्टाफ़ द्वारा काज़ी कैम्प वसीम मसाला डीपी के पास लाइन सुधार का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान काजी कैम्प निवासी गोलू आत्मज सईद कटी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही बिजली कंपनी के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। कंपनी द्वारा घटना के तुरंत बाद हनुमानगंज भोपाल थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने, कर्मचारी से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने एवं दुर्व्यवहार करने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। थाना हनुमानगंज द्वारा आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 अधिनियम की धारा 353, 332, 294 एवं 506 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।    

Related Articles