Uncategorized
इंडियन ऑयल और गैस डिपो के महज कुछ ही दूरी पर लगी आग, मचा हड़कंप
कोरबा । कोरबा अंचल के इंडियन ऑयल में उस समय हड़कंप मच गया जब इंडियन ऑयल और गैस डिपो के महज कुछ ही दूरी पर स्थित झाड़ियों में भीषण आग लग गई। जो देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दर्री थाना और अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद तत्काल सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया।
वहीं मौके पर पहुंचे दर्री थाना के सिपाही ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की इंडियन ऑयल स्थित झाड़ियों में भीषण आग लगी हुई है जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंचा कर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर यह आग डिपो तक पहुंच जाती है तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।