Uncategorized
सतपुड़ा भवन की चौथी मजिंल पर लगी आग
भोपाल। राजधानी के सतपुड़ा भवन में मंगलवार को एक बार फिर आग लगने से अफरा तफरी फैल गई। जानकारी के अनुसार शाम करीब 4 बजे चौथी मंजिल पर रखे कागजो में कई जगहों पर आग सुलगने से धुआं उठने लगा। इसके बाद तत्काल ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए सुरक्षाकर्मी फायर उपकरण लेकर चौथे फ्लोर पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिये। वहीं खबर मिलते ही 3 दमकलें मौके पर पहुंच गई। फायर फायटरो ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया जिसके बाद कर्मचारियो ने राहत की सांस ली। जानकारी के मुताबिक पिछली आग में जो दस्तावेज जल गए थे, उन्हीं दस्तावेजों में दोबारा चिंगारी सुलगने से आग लगी गई थी।