लगी नहीं लगाई गई थी फर्नीचर दुकानो में आग, सीसीटीवी से हुआ खुलासा
भोपाल । राजधानी के जिंसी चौराहे के पास स्थित फर्नीचर दुकानों में बीते दिनो भीषण आग लगने की घटना में नया खुलासा हुआ है। शुरुआत में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्ति की जा रही थी, लेकिन अ सामने आया है कि यह दुकानो में आग अज्ञात बाइक सवार युवक द्वारा सुनियोजित ढंग से लगाई गई थी। फर्नीचर दुकान में आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर आगे की जॉच की जायेगी। जानकारी के अनुसार बीती 17 फरवरी की देर रात जिंसी चौराहे के पास स्थित फर्नीचर की एक दुकान में भीषण आग लग गई थी। तेजी से फैलती आग ने पास में बनी दो अन्य दुकानें को भी अपनी चपेट में ले लिया था। तीनो दुकानों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर दुकानों में रखे लकड़ी के सोफे, बेड, टेबल-कुर्सी, अलमारी, टेबल सहित लकड़ी के अन्य फर्नीचर सहित लाखो का माल जलकर राख हो गया था। लकड़ियों में आग लगने से इसकी लपटें कई फीट ऊपर तक उठने लगी। मौके पर जमा हुए आसपास के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए घटना की सूचना मिलते ही पहुंची दमकलो ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरु कर दी, लेकिन लपटें काफी उंचाई तक उठने के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर फायटरो ने बताया कि जहां पर आग लगी थी, उसके सामने कारों का बड़ा शोरूम है। वहीं पास में कई पुरानी कारें खड़ी थीं। बढ़ती आग को देखते हुए उसे फैलने से रोकना जरुरी था, वरना बड़ा हादसा होने की आंशका थी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुल बोगदा, फतेहगढ़, गोविंदपुरा समेत अन्य फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंची। तब आग को फैलने से रोकने के साथ ही करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तहर से काबू पाया जा सका। शुरुआती जॉच में अनुमान था कि आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकता है। लेकिन अब इस आगजनी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक आग लगाकर भागते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में एक बाइक सवार युवक दुकान के सामने आकर रुकता है। थोड़ी देर बाद वह दुकान के अंदर जाता है, और आग लगा देता है। आग भभकने पर युवक बाइक स्टार्ट कर वहॉ से भाग जाता है। यह वीडीया आगजनी वाले घटनास्थल के सामने स्थित वाहन शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। पुलिस वायरल वीडियो की जॉच के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगी।