Uncategorized
पहले अपहरण किया फिर हत्या कर एसिड से जला दिया चेहरा
मधुबनी । करीब एक हफ्ते पहले 11वीं की छात्रा का अपहरण हुआ था। बीते रोज उसका अधजला शव मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रामपट्टी स्थित लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर स्थित एक घर से शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। छात्रा की पहचान सकरी की जिन्नत परवीन (18) के रूप में की गई है। दो अप्रैल को उसका अपहरण हुआ था। मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर कोई पदार्थ डाला गया है। इससे चेहरा काला पड़ गया है। फोरेंसिक जांच कराने का आदेश दिया गया है।
परिजनों के अनुसार, दो अप्रैल को छात्रा का अपहरण कर लिया गया था। मामले में सकरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। परिजनों ने कपड़ा और अन्य पहनावे से शव की पहचान की है। लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल की देखरेख में है। शनिवार को संस्थान के परिसर स्थित एक कमरे से दुर्गंध आने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची ने कमरे से शव बरामद किया। सूचना मिलते ही थानेदार सचिन कुमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। बाद मे एसडीपीओ मनोज राम भी पहुंचे। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट परिसर स्थित एक खपरैल घर से शव बरामद हुआ है। शव सड़े गले स्थिति में है। दूसरी ओर, घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। स्थानीय लोगों के जानकारी अनुसार पंचदेव मंडल के निधन के बाद से लोहिया-कर्पूरी संस्थान परिसर लौकहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भारत भूषण मंडल के अधीन में है।