Uncategorized

मुख्यमंत्री की लंबी आयु के लिए की कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल और साइकिल यात्रा, उसी से मिलने का समय नहीं शिवराज के पास


5 बार मुख्यमंत्री निवास पर मिलने की लगाई गुहार, हरबार मिली निराशा


भोपाल । बड़े दुःख की बात है की जिस व्यक्ति के लिए कोई लंबी आयु की कामना करता हो और उस पर भी अगर कोई देश की दो छोर की पैदल और साइकिल से हजारों किलोमीटर की यात्रा एक नहीं दो बार की हो फिर भी वह व्यक्ति मिलने के लिए भी तरस जाए ।

 यही स्थिति है राजधानी भोपाल में पुरानी विधान सभा के सामने कुम्हार पूरा के रहने वाले बलवीर शर्मा पुत्र श्री हरिश्चंद्र शर्मा की। जिन्होंने गत वर्ष 31 मार्च 2022 से भोपाल में राजभवन से प्रधान मंत्री निवास नई दिल्ली के लिए एक राष्ट्र, एक ध्वज, एक मत, विश्व शांति और राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लंबी आयु के लिए यात्रा आरंभ की थी। 

जो 29 अप्रैल तक पूर्ण की थी। उसके बाद चालू वर्ष 1 जनवरी 2023 से जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए साइकिल से यात्रा आरंभ की थी । जो पंजाब होते हुए कठुआ, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, करनाल, पानीपत, सोनीपत , नई दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मथुरा, आगरा, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, झांसी, छतरपुर, बागेश्वर धाम, खजुराहो, पन्ना, जबलपुर, नागपुर,हैदराबाद, अनंतपुर, बेंगलुरु, कोलापट्टी, त्रिपल वेल्ली, अंसून, तरुणापुरम, कन्याकुमारी में जाकर 10 मार्च को समाप्त हुई। 15 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में सफदरजंग रोड पर स्थित बंगला नंबर 17 पर ज्योतिदारित्य सिंधिया ने स्वागत किया था। इस यात्रा के फिराना पंजाब सहित रास्ते के जय शहरों में स्वागत सत्कार भी हुआ। लेकिन जिस व्यक्ति और भावना से यह यात्रा आरंभ की उसका सम्मान ही नहीं किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आवास पर मिलने के लिए 5 बार पत्र के माध्यम से समय मांगा गया। पर वहां से हर बार दुत्कार के भगा दिया गया। उक्त व्यक्ति अपने को अपमानित महसूस कर रहा है। 

साइकिल और पैदल यात्रा करने वाले बलवीर शर्मा यात्रा आरंभ करने से पहले भोपाल नगर निगम में 25 दिवसीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे । जो यात्रा के दौरान चली गई अब वह बेरोजगार है। 

मुख्यमंत्री निवास से सकारात्मक जवाब न मिलने से अब आने वाले दिनों में जल्द ही मुख्यमंत्री निवास के सामने उपवास पर बैठने वाले है। 

यह हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री की सच्चाई है ।

Related Articles