Uncategorized

वन कर्मियों पर तीर और गोफन से हमला, 15 घायल

बुरहानपुर । जिले से 25 किलोमीटर दूर स्थित नेपानगर के घाघराला के जंगलों में अतिक्रमणकारियों और वन अमले के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर तीर और गोफन से हमला कर दिया। अतिक्रमणकारियों के तीर और गोफन लगने से एक ग्रामीण सहित 14 वन कर्मी भी घायल हुए हैं। घायल हुए ग्रामीण को रेडक्रॉस सोसाइटी के जरिए 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी दी गई है। वहीं, बुराहनपुर कलेक्टर और एसपी ने भी मौके पर जाकर स्थिति देखी और आगे कार्रवाई के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने की बात कही है।

बुरहानपुर के घाघराला के जंगलों में शनिवार को कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर वन अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में वन कर्मियों सहित ग्रामीण भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण की पीठ और वन कर्मी के हाथों में तीर लगने से जख्म भी हुए हैं।
अतिक्रमणकारियों ने जंगल पर कब्जा करने के लिए डाला डेरा
घाघराला में लंबे समय से वनों की कटाई चल रही है। वन अतिक्रमणकारियों ने जंगल पर कब्जा करने के उद्देश्य से वहां डेरा डाला हुआ है। अतिक्रमणकारी किसी को भी जंगल में घुसने नहीं दे रहे हैं। कुछ समय पहले भी पुलिस विभाग की ओर से लगभग एक हजार जवानों की फोर्स ले जाकर अतिक्रमणकारियों को जंगल से खदेड़ा गया था। लेकिन जैसे ही शासन-प्रशासन का इस ओर से ध्यान हटा, वैसे ही दोबारा बड़ी संख्या में वन अतिक्रमणकारियों ने जंगल में फिर से कब्जा कर लिया।
शनिवार सुबह भी 200 से अधिक संख्या में पुलिस बल, वन विभाग के आरक्षक और बीएसएफ के जवान जंगल के अंदर कार्रवाई करने पहुंचे थे। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से हमला हुआ, जिसमें एक वन कर्मी सहित एक ग्रामीण तीर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
वन कर्मियों पर छठी बार हुआ हमला
घाघरला वन परिक्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमणकारी वनों को काट कर खाली मैदान बनाकर उन पर कब्जा कर रहे हैं। अतिक्रमणकारियों ने हाल ही में लगभग छठी बार वन अमले पर हमला किया है। जबकि वनों से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्सेस तक भी बुराहनपुर बुलाई गई हैं। इसके बावजूद वन कर्मिंयों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि प्रशासन पूरे दल–बल को लेकर व्यवस्थित कार्ययोजना और तैयारियों के साथ अब आगे कार्रवाई कर रहा है।
अतिक्रमणकारियों के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग से सीसीएफ आरपी राय बुरहानपुर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की है कि कुछ वन अतिक्रमणकारी जंगल में घुसे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमणकारीयों ने हाथों में देसी बम लिए हुए हैं और उनकी ओर से फायरिंग भी की गई है। उनके अनुसार रात में वन अतिक्रमणकारियों की ओर से जंगल में डर फैलाने के उद्देश्य फायरिंग की गई थी।
घायल ग्रामीण को दी गई 20 हजार की सहायता
बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार अतिक्रमणकारियों के हमले में घायल हुए ग्रामीण को रेडक्रॉस सोसाइटी के जरिए 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। ग्रामीण को अतिक्रमणकारियों द्वारा चलाया गया तीर लगा था। हालांकि घायल का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।
बुरहानपुर कलेक्टर, एसपी पहुंचे मौके पर
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक लोढ़ा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। पुलिस प्रशासन की ओर से अब संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन पूरा दल–बल लेकर व्यवस्थित कार्ययोजना और तैयारियों के साथ कार्रवाई कर रहा है।

Related Articles